एक लाख नही चुकाने पर तस्कर का पंजाब के तस्करों ने करवाया अपहरण

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News।निकटवर्ती करवड़ स्थित खारीखुर्द में रहने वाले मादक पदार्थ तस्करी लिप्त रहे एक तस्कर को पंजाब श्रीगंगानगर के तस्करों ने स्थानीय बदमाशों का सहयोग लेकर हायर करवाया। उसका अपहरण करवाने के बाद पेटीएम से 37 हजार रुपये निकलवाए गए। मारपीट कर केलावा गांव में पटक दिया। अपहृताओं में करवड़ थाने क ा हिस्ट्रीशीटर शामिल होने के साथ एक हत्या का मुल्जिम भी है। पुलिस ने खारीखुर्द के रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में लगी है। सबसे बड़ी बात है कि सभी लोग आपस में मित्रता भी रखते है।

करवड़ थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि खारीखुर्द निवासी विशाल पुत्र बालूराम डूडी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 4 फरवरी की रात को अपने घर पर बैठा था। तब भवाद के रहने वाले दिनेश देवासी ने फोन कर घर के बाहर बुलाया। घर से बाहर आने पर वहां एक कार में भवाद का सहीराम विश्रोई, जुड का भजनलाल विश्रोई आदि बैठे थे।

तब इन लोगों ने जबरन उसे कार में डाल दिया और गाड़ी में मारपीट करते हुए केलावा की तरफ लेकर गए। थानाधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में विशाल उर्फ गोविंद की बहन ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने नाकाबंदी करवाई।
बदमाशों को पुलिस द्वारा पीछा किए जाने का पता लगने पर वे विशाल उर्फ गोविंद को के लावा गांव की सहरद में पटक गए। इस बीच रास्तों में उसके मोबाइल से पेटीएम की जरिए 36-37 हजार रुपये भी निकलवा दिए। केलावा में पुलिस पहुंची और उसका बाद में मेडिकल कराया गया। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

थानाधिकारी रावत के अनुसार विशाल उर्फ गोविंद मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहा है। गत वर्ष नागौर के सदर थाने में उसके खिलाफ आधा किलो अफीम का बरामदगी का केस दर्ज हुआ था। इधर उसने पंजाब व श्रीगंगानगर के लोगों से भी मादक पदार्थ तस्करी के लिए एक लाख रुपये ले रखे थे। वह ना तो माल पहुंचा रहा था और ना ही रुपये लौटा रहा था।

तब पंजाब व श्रीगंगानगर के तस्करों ने स्थानीय बदमाश सहीराम, दिनेश देवासी एवं भजनलाल आदि का सहयोग लिया और उससे रूपयों की वसूली को कहा गया।

सहीराम विश्रोई करवड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और दिनेश विश्रोई हत्या के केस में जेल भी चुका है। भजनलाल विश्रोई का भी आरपराधिक रिकार्ड है। अब पुलिस विशाल के अपहृर्ताओं की तलाश में लगी है। उसे जान की धमकी भी दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम