दोस्त ने गला घोंट कर की थी हत्या,नाडी में मिले शव का मामला

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News। जिले के निकटवर्ती ओसियां तहसील की एक नाडी में मंगलवार को युवक का शव मिला था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी। ग्रामीण पुलिस की टीम ने प्रकरण में हत्या का पता लगाते हुए मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था। गला घोंटने से पहले उसके सिर पर बोतल से वार करना सामने आया है। वजह कोई कहासुनी बताई जाती है। 

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया कि पुलिस थाना ओसियां क्षेत्र में कल हुए दीपक पुत्र रमेशचंन्द्र जाति मेघवाल निवासी ओसियां के ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुये आरोपित हरीश उर्फ मनीष पुत्र दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ओसियां कस्बे के पास स्थित मेला मैदान के नजदीक बानेलाव नाडी में युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर घटना का पर्दाफाश नही होने तक पोस्टमार्टम नही करवाने का निर्णय लिया तथा मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

 
नाड़ी में मंगलवार को मिला था शव :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी ओसियां को सूचना मिली की मेला मैदान के पीछे बानेलाव नाडी में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। मृतक की पहचान दीपक पुत्र रमेशचंन्द्र जाति मेघवाल निवासी औसियां के रूप में हुई। मृतक के पिता रमेशचन्द्र ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पुत्र दीपक गत् 2 दिन पहले किसी काम से बाहर गया हुआ था जो कि वापस घर नहीं आया तथा उसका फोन भी बंद हो गया है। बानेलाव नाडी में उसका शव नग्न व संदिग्ध अवस्था में पाया गया। 


यूं हुआ खुलासा: पुलिस अधीक्षक बारहठ ने बताया कि कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तब सूचना मिली कि मृतक दीपक को 11 अक्टूबर को हरीश पुत्र दीनदयाल के साथ जाते हुए देखा गया था। इस पर हरीश पुत्र दीनदयाल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि मैं व मृतक दीपक दोस्त थे। 11 अक्टूबर के शाम को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के पास बनी बानेलाव नाडी के तट पर मैं व मृतक दीपक आपस में बातें कर रहे थे इसी दौरान हमारी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी एवं मारपीट हो गई। मैंने वहां पड़ी कांच की फूटी हुई एक बोतल से वार किया तथा उसे नीचे पटक कर गलाघोंट कर हत्या कर दी। इस मर्डर को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। 


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम