Jahazpur news(आज़ाद नेब) थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। विवाद मे 2 महिला व एक पुरुष गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर 104 पायलट यशपाल मेघवंशी मौके पर पहुंचे और घायल कन्हैयालाल पिता केसर लाल मीणा, विद्या पत्नी कन्हैयालाल मीणा, शिमला पत्नी सावरा मीणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची और घायलों को भर्ती कराया वहीं सूचना पर जहाजपुर थाने के एएसआई राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे वह घायलों से मामले की जानकारी ली मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक घायल के परिजनों ने बताया कि पहले 15 दिन पूर्व भी लड़ाई झगड़ा हुआ था जिस पर मामला थाने में आने पर शांत हो गया था। मामले को लेकर आज फिर लड़ाई झगड़ा हुआ है जो कि सभी घर पर सो रहे थे और दूसरे पक्ष ने आकर उन पर हमला बोल दिया।