Bhilwara / Shahpura News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में महात्मा गाँधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के तŸवावधान में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता विषय ‘भारतीय स्वाधीन्ता आन्दोनल (1857-1947 )’ का आयोजन मा.ला.वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा में किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्थानीय महाविद्यालय के विद्यार्थी शंकर लाल मीणा व कुणाल दाधीच को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी व संकाय सदस्यों ने छात्रों को सम्मानित करते हुए बधाई दी।