Tonk News (फिरोज़ उस्मानी)- टोंक जिला प्रशासन से जुड़ा बहुचर्चित कलक्टर व पूर्व नगर परिषद आयुक्त टोंक मामले की जांच के लिए राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी डा.प्रियंका पहुंची। अधिकारी डा.प्रियंका ने मामले से जुड़े सभी रिकार्ड की गहनता से जांच की। इसके साथ ही प्रकरण से जुड़े संबधित लोगों के बयान भी दर्ज किए है।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने कोतवाली थाना में पूर्व नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि पूजा मीणा को एपीओ करवाएं जाने से नाराज होकर पूजा मीणा ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मेसेज वायरल कर कलक्टर पद को अपमानित किया। दुष्प्रचार कर उनकी छवि को बिगाड़ा। इस प्रकरण में पूजा मीणा ने अग्रिम जमानत करवा ली थी।
वहीं दूसरी और पूर्व आयुक्त पूजा मीणा ने भी कोर्ट के जरिए जिला कलेक्टर के.के.शर्मा के खिलाफ महिला उत्पीडऩ आदि का मामला दर्ज कराया था। पूरे मामले को लेकर आईजी रेंज ने जांच राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी डा.प्रियंका को सोंपी थी। इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक सौरभ तिवाड़ी कर रहे थे।