Jahazpur news (आज़ाद नेब) । उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने सब्जी मंडी पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग न रखने पर मंडियों को तत्काल बंद करवा कर सब्जियों को रोड पर फेंक दियें।
गौरतलब है कि कल खबर लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मामले को गंभीरता से लिया ओर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा ने सभी मंडी के आढ़तियों सूचना दी की अब सब्जी मंडी कृषि उपज मंडी में लगेगी लेकिन सब्जी मंडी वालों की हठधर्मिता के चलते यथा स्थान पर ही मंडी का संचालन चालू रखा।
प्रशासन के आदेशों की अनदेखी के चलते आज मय पुलिस जाब्ते के कार्रवाई की है। उपखंड अधिकारी व अधिकारी कार्रवाई करने के लिए लेट पहुंचे इससे पहले ही मंडी से खरीदार जा चुके थे।
अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कल से कृषि उपज मंडी परिसर में सब्जी मंडी नहीं लगाई गई तो सभी बस स्टेशन स्थित सब्जी मंडी मे लगने वाली आड़तियों की दुकानों को सीज किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान आसपास के घरों में लोग छत पर चढ़कर हो रही कार्रवाई को देख रहे थे।