Jahazpur news(आज़ाद नेब) सामान्य दिन हो या लॉक डाउन बजरी माफियाओं के लिए सब दिन बराबर है इनको कानून का कोई खौफ नहीं। बेखौफ बजरी माफियाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई की इनमें दो ट्रैक्टरों को अवैध बजरी ले जाते जप्त किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर ने बताया कि बनास नदी से बजरी का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को कल थाना अधिकारी हरिश सांखला द्वारा जब्त किया गया और आज की गई कार्रवाई में भी एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। लॉक डाउन में भी बजरी की चोरी हो रही हैं।
हेरत करने वाली बात यह है कि लॉक डाउन में चारों तरफ से सील नगर के अंदर लाकर बजरी डाल वापस निकल जाते हैं लेकिन चार दिनों मे भी प्रशासन उस मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर का अभी तक सुराग तक नहीं लगा पाती है। जबकि नगर के चारों दरवाजे सील है। और दरवाजों पर पुलिस का कड़ा पहरा होता है। जब तब मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर एक्सपोज नहीं हो जाता तब तक प्रशासन को जगाने की हमारी मुहिम भी जारी रहेगी।