जहाजपुर:लॉक डाउन के दौरान पुलिस से लुकाछिपी खेल, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

Jahazpur news (आज़ाद नेब) लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं। पुलिस आने पर घरों के अंदर चले जाते हैं और पुलिस जाने के बाद फिर बाहर आ जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 8 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस इंस्पेक्टर हरिश सांखला ने बताया कि पुलिस के साथ किसी ने अभद्र व्यवहार नहीं किया और ना ही कोई लाठी लेकर बाहर निकला है यह जो खबरें चल रही है गलत है। चौकी के दीवान खेमराज द्वारा रिपोर्ट दी गई कि लॉक डाउन के दौरान चमन चौराहे पर लोगों को बार-बार घर पर रहने की पुलिस द्वारा अपील की गई है।

बावजूद इसके कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए झुंड में बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।