जहाजपुर:घर पर ही मनाएं शब-ए-बरात ओर करें ईबादत

Jahazpur news (आज़ाद नेब) । लॉक डाउन के चलते अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान के सदर सद्दीक पठान ने 9 अप्रेल को आने वाले त्योहार शब ए बारात को लेकर एक अपील जारी की है। जिसमें सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को घरों में रहकर ही शब ए बरात एवं इबादत करने एवं बाहर नहीं आने की अपील की गई है।

सदर पठान ने बताया कि शबे बरात के मौके पर रिश्तेदारों को घरों पर खाना खाने के लिए नहीं बुलाएं और ना ही आप लोग किसी के घर पर जाएं। आज इस त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के मोतबिरानों की पुलिस थाने में बैठक ली। जिसमें उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर, थाना अधिकारी हरिश सांखला, अंजुमन कमेटी के खचांजी रईश तंवर, देशवाली समाज सदर रशीद नेब, पठान समाज सदर एडवोकेट इखलाख पठान, मुतफरिक समाज सदर सलीम मेवाती मौजूद रहे।