जहाजपुर (आज़ाद नेब) मीडिया में लगातार सामने आ रही खबरों मे प्रवासी मजदूर साइकिल से, यहाँ तक की पैदल अपने घरों की ओर लौटने को मजबूर थे। इन प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अब सख्त रूप अख्तियार किया है। इस कठिन दौर में सरकारी इंतजामों में इनकी मदद के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत थी।
इसी मद्देनजर आज तहसीलदार मुकंन सिंह शेखावत ने बताया की ग्राम बारला पोलिया मे ईट भट्टें पर मजदूरी करने वाले 25 प्रवासी मजदूरों को हाथरस यूपी रोडवेज बस से भेजा गया। भेजने से पूर्व सभी मजदूरों की स्किंनिंग की गई। इस दौरान गिरदावर ओम प्रकाश शर्मा, रामप्रकाश मेघवंशी, पटवारी गुणमाला जैन, गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।