जहाजपुर:ड्रोन निगरानी के बाद नगर को किया सील,किराना व्यापारी घर घर नहीं पहुंचाते राशन

Jahazpur news  (आज़ाद नेब) प्रशासन लॉक डाउन का शक्ति से पालन कराने के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रही है। साथ ही आज हाईवे से मिलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। नगर मे आवागमन के लिए चावंडिया चौराहे से खुला रखा है।

आज नगर में किराने की दुकानें लोगों को खाद्य सामग्री देने के लिए खुली थी। जबकि प्रशासन द्वारा किराना व्यापारियों को घर घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए थे बावजूद इसके प्रशासन के किस दिशा निर्देश की कोई व्यापारी पालना करता नजर नहीं आ रहा। एक तरफ तो प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए बाहर निकलने पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी हो रही है वहीं दूसरी ओर नगरवासी खाद्य सामग्री के लिए किराने की दुकानों पर सामग्री लेने पहुंचे। बाजार सहित बस स्टैंड पर नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का खुले में उल्लंघन करते नजर आए जिन को रोकने व टोकने वाला कोई न था।


एक तरफ तो प्रशासन लोगों को घरों से बाहर निकलने पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहा है वहीं दूसरी ओर बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह कैसी व्यवस्थाएं हैं। प्रशासन ने व्यापारियों को घर-घर सामग्री पहुंचाने की दिशा निर्देश दिए फिर भी लोग बाजार में आकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।