जहाजपुर (आज़ाद नेब) कोरोनो वायरस ने तकरीबन सभी की दिनचर्या एवं जीवन जीने का ही तरीका बदल कर रख दिया। इस कोरोनो काल ने कई लोगों को अलग अलग तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही परेशानी जहाजपुर क्षेत्र के ग्राम बेई निवासी सुरेश मीणा को देखने को मिली।
हुआ यूं कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंग ऑफिसर सुरेश मीणा की माता काली देवी मीणा w/o लाला राम मीणा आयु 53 का देहांत हो गया इनकी कोरोना एमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी होने के कारण इन्होंने वीडियो कॉल पर ही दर्शन किये ऐसे कोरोना योद्धा को हम सब सलाम करते है।
इस लाल को अपनी माता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का जीवन भर मलाल रहेगा। असल में ऐसे कार्य करने वाले और अपनी परेशानी को दरकिनार कर राष्ट्र की सेवा देने वाले योद्धा ही असली वीर सपूत होते हैं।