Jahazpur news / (आज़ाद नेब)। जहाजपुर बारह देवरा स्थित लंका मुखी बालाजी मंदिर में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर परिसर का आगे का हिस्सा टूट कर गिर गया आकाशीय बिजली देर रात गिरने से कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।
मंदिर के पुजारी प्रकाश बुहालिया ने बताया कि आज सुबह जब मैं नित्य रूप से मंदिर गया तब देखा कि निज मंदिर के मूर्ति के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नीचे गिरा हुआ था देर रात मौसम बिगड़ने से आकाशीय बिजली मंदिर परिसर पर गिरी जिसके कारण मंदिर परिसर का छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया।
देर रात की घटना होने से कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही निज मूर्ति को कोई क्षति पहुंची छत गिरने से निज मंदिर के बाहर पड़ी दान पेटी पूरी तरह से सती ग्रस्त हो गई।