Jahazpur news (आज़ाद नेब)। बिना काम से बाजार में बाईक लेकर घुमना आज लोगों को महंगा पड़ा। पुलिस ने बाजार मे बाईक लेकर घुमाने वालों के खिलाफ सख़्त रवैया अपनाते हुए सात लोगों के बाईक का चालान बनाए।
दीवान चेतन प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की पालना नहीं करने एवं बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी मोटरसाइकिल नगर में इधर उधर घूमने वाले लोगों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 बाइक सवार लोगों के चालान बनाए गए। चालान बना कर हिदायत देकर लोक डाउन की पालना करने के लिए पाबंद किया।
जहाज़पुर:लॉकडाउन मे पुलिस हुई सख़्त, 7 बाइक का बनाया चालान

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770