जन आधार कार्ड ही होगा राशन कार्ड

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिये जाने की बजट घोषणा की क्रियान्विति होने पर प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की ओर से दिये जाने वाला राशन अब राशन कार्ड (ration card) की बजाय जन आधार कार्ड (jan aadhar card) के माध्यम से ही दिया जावेगा। एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के जिन सदस्यों का नामांकन होना शेष है उन सभी का जन आधार नामांकन करवाया जाना अतिआवश्यक है।

[नागिनी डांस और डांस करना न्याथाधीशों को पडा महंगा, सीजेएम और महिला जज सस्पेंड]

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि ऐसे एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवार के जिन सदस्यों का जन आधार नामांकन नहीं हुआ है वे आज ही अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर निशुल्क जन आधार नामांकन करावाये।

ताकि भविष्य में उनको राशन के साथ-साथ अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्री मैट्रिक और उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी नहीं हों।

 

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/