Jalore News। रानीवाड़ा स्थित पुरोहित होटल पर बुधवार को एक युवक और तीन चार बदमाशों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर घायल युवक को वहां मौजूद लोगों ने रानीवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुरोहित होटल पर चार-पांच युवक खाना खाने आए थे। खाना खाने समय आपसी कहासुनी को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। बढ़ते विवाद को देख होटल मालिक ने सभी युवकों को होटल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद एक युवक पर तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान बदमाश कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। घायल हुए युवक का नाम गोविंद रानीवाड़ा कस्बे का निवासी है। डॉक्टरों के अनुसार फायरिंग के दौरान युवक के सीने में बांई तरफ गोली लगी है, गोली अंदर ही है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन के लिए सर्जन के पास सांचौर रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार