स्किल डेवलोपमेन्ट यूनिवर्सिटी में शुरू हुए वोकेशनल कोर्स, UGC ने दी मान्यता

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

 

जयपुर
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) ने विविध विषयों में वोकेशनल प्रोग्राम शुरू किए हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हाल ही में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने विश्वविद्यालयों की अपनी सूची में शामिल किया है।
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) ने 3 वर्षीय बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वोक.) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बी.वोक. डिग्री यूजीसी से अनुमोदित है और यह अन्य किसी भी ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष मान्यता प्राप्त है।
 यह डिग्री देश में कौशल सेट से संबंधित महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से और इंडस्ट्री के लिए तैयार ग्रेजुएट मैदान में उतारने के लिहाज से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित है। बी.वोक. पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत हिस्सा कौशल आधारित और 40 प्रतिशत भाग सामान्य शिक्षा से संबंधित है। बीएसडीयू में अर्जित कौशल के पूरक के लिए, छात्रों को हर वैकल्पिक सेमेस्टर में औद्योगिक इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है।
बी.वोक. कार्यक्रम की संरचना माड्यूलर रूप में की गई है। इसमें सर्टिफिकेट (6 माह के बाद), डिप्लोमा (1 वर्ष के बाद), एडवांस्ड डिप्लोमा (2 वर्ष के बाद) और बी.वोक. (3 वर्ष के बाद) के दौरान अनेक एंट्री और एक्जिट प्वाइंट हैं। इसमें 6 सेमेस्टर हैं, जिनमें से प्रत्येक के 30 क्रेडिट निर्धारित हैं। बी.वोक. डिग्री प्राप्त करने के लिए कुल 180 क्रेडिट अर्जित करने होंगे।
 आवेदन तिथि: 25 अप्रैल, 2019 से शुरू 
 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जून 2019 
 सीटों की संख्या: बी.वोक. पाठ्यक्रम में – 30 
 शुल्क: 80,000 रुपए प्रति वर्ष
 पाठ्यक्रम की अवधि: बी.वोक. के लिए 3 वर्ष
 बी.वोक. 6 सेमेस्टर का है (प्रत्येक में 30 क्रेडिट)
 कुल क्रेडिट: बी.वोक. के लिए 180 क्रेडिट
 अध्ययन का विषय: विद्युत कौशल 
कंपनियों में नौकरी के बेहतरीन अवसरों के अलावा, बी.वोक. डिग्री धारक आईएएस, आईपीएस, डिफेंस ऑफिसर्स  और अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं के लिए भी पात्र होंगे।
बीएसडीयू के प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर एस एस पाब्ला ने कहा, “बी.वोक. प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी स्किल्स के विषय में न सिर्फ ज्ञान हासिल कर सकें, बल्कि वे आवश्यक तकनीकी कौशल भी हासिल करने में सफल हो सकें। यही इस पाठ्यक्रम का मिशन भी है। बी.वोक. कार्यक्रम का हमारा मुख्य उद्देश्य अपने से संबंधित फील्ड में प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करना है, ताकि वे इंडस्ट्री में काम कर सकें या फिर अपना उद्यम शुरू कर सकें। मजबूत क्षमता के साथ कौशल हासिल करने वाले छात्रों को आसानी से उद्योगों में नियोजित किया जाता है। बी.वोक. कार्यक्रम छात्रों को एक व्यापक, बहुमुखी कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री में अवसर मिल सकें।”

पात्रता: बी.वोक. पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र को उत्तीर्ण होना चाहिएः

1. 10़2 की हायर सैकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (पीसीएम के साथ)
2. 10 वीं के बाद 2 साल की आईटीआई
3. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को बी.वोक. के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के लिए योग्य माना जाएगा।
बीएसडीयू विभिन्न कौशल क्षेत्रों में मास्टर ऑफ वोकेशन (M.VOC.) और पीएच. डी. भी प्रदान करता है।

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन पत्र बीएसडीयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक में एडमिशन ऑफिस से प्राप्त करें या बीएसडीयू की वेबसाइट www.ruj-bsdu.in.से डाउनलोड किए जा सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन पत्रों को [email protected] पर जमा कराना होगा।
Attachments area
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *