विस अध्यक्ष डाॅ. जोशी के पीए व फोटोग्राफर कोरोना पॉजिटिव, मचा खलबली

जयपुर/ राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी की लहर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ आमजन भी पॉजिटिव आने लगा है आज राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निजी पीए मनीष पारीक(जोशी) और डॉक्टर जोशी के निजी फोटोग्राफर गौरव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है दोनों की रिपोर्ट कोरोनावायरस थे ही राजनीतिक हलके में खलबली मच गई है।

बताया जाता है कि डॉ जोशी के राजसमंद दौरे के दौरान मनीष जोशी विशेष अधिकारी नियुक्त है बताया जाता है कि बुधवार को मंत्री उदयलाल आंजना राजेंद्र यादव जोशी के साथ उदयपुर आए थे और उस दौरान मनीष पारीक एवं गौरव भी साथ थे ऐसे में सबके खलबली मची हुई है ।

मनीष और गौरव ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने आप को कारंटाइंड कर लिया है और चिकित्सा उपचार शुरू कर दिया है