समारोह में आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग,आज यू रहेगी यातायात व्यवस्था

liyaquat Ali
11 Min Read

 

जयपुर। अमरूदों के बाग में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत समारोह में आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग सहित अमरूदों के बाग के आस-पास की विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि समारोह के दौरान जनपथ, हवा सडक, सहकार मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज मार्ग, भवानी सिंह रोड, पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी एवं समारोह में आने वालों की अत्यधिक भीड के कारण इन मार्गो पर चलने वाले सामान्य यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।

1. सभी मिनी बसें जो भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, हवा सडक, सरदार पटेल मार्ग, रामबाग से 22 गोदाम होकर चलती हैं उन्हे आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।
2. कार्यक्रम के दौरान भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, जनपथ, हवा सडक, सरदार पटेल मार्ग, भगवान दास रोड़, रामबाग से 22 गोदाम सर्किल, लक्ष्मी मंदिर से नारायण सिंह तिराहा के बीच चलने वाले यातायात को आवश्यकता पड़ने पर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।
3. सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली की तरफ आने व जाने वाली रोडवेज बसे सिन्धी कैम्प से खासाकोठी, कलकट्री, पानीपेच, चौमू तिराहा, सीकर रोड, वी.के.आई रोड नम्बर 14 से एक्स प्रेस हाईवे से चन्दवाजी होकर आ व जा सकेगी।

4. सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा व भरतपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गर्वनमेन्ट होस्टल चौराहा, पांचबत्ती, रामनिवास बाग चौराहा, घाटगेट, टी.पी नगर चौराहा, रोटरी सर्किल होकर जा सकेगी एवं आगरा रोड से आकर सिन्धीकैम्प बस स्टेण्ड जाने वाली रोडवेज की बसे टीपी नगर चौराहा, घाटगेट, रानिवास बाग चौराहा, मानप्रकाश स्लिप लेन, एम.जी.डी, अशोका टी. पाईन्ट, अषोका मार्ग, गर्वनमेन्ट प्रेस चौराहा, एमईएस, अमरापुरा, गर्वनमेन्ट होस्टल चौराहा से संसार चन्द्र रोड होकर जा सकेगी।

5. कोटा व टोंक रोड की तरफ से जाने व आने वाली रोडवेज की बसें संसारचन्द्र रोड, गर्वनमेन्ट होस्टल चौराहा, एमईएस, अजमेर रोड, 200 फिट, बदरवास तिराहा, किसानधर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, बीटू बाई पास, पुराना बाईपास चौराहा से सांगानेर होकर आ व जा सकेगी।

समारोह में आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग
1. टोंक रोड़ की तरफ से आने वाली बसो का रूट:- — झालावाड़, बूंदी: इन जिलों की बसे टोंक रोड से सांगानेर सर्किल, दुगार्पुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधी नगर मोड़ होते हुए एसएमएस स्टेड़ियम के अन्दर पूर्वी गेट से प्रवेश कर

निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेंगी।
टोंक : इस जिले की बसे टोंक रोड से सांगानेर सर्किल, दुगार्पुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधी नगर मोड़, रामबाग, नारायण सिंह तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल जेडीए पार्किग नसिया के पास व महावीर मार्ग सीस्कीम में पार्क हो सकेंगी।

कोटा, बारां, सवाई माधोपुर : इन जिलों की बसे टोंक रोड से सांगानेर सर्किल, पुराना बाईपास, जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, रॉयल्टी तिराहा होते हुये निर्धारित पार्किग स्थल पर राजस्थान यूनिवर्सिटी क्नोवेसन सेन्टर व सामुदायिक केन्द्र में पार्क हो सकेंगी।

2. दिल्ली रोड़ की तरफ से आने वाली बसो का रूट:- — जयपुर ग्रामीण : इस जिले की बसे दिल्ली रोड़ से बन्ध की घाटी, धोबीघाट, गलता गेट, टी.पी. नगर फ्लाई ओवर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर 7, रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल झालाना इंस्टीटूशनल एरिया में व लक्ष्मी विलास होटल में पार्क हो सकेंगी।

अलवर : इस जिले की बसे दिल्ली रोड़ से बन्ध की घाटी, धोबीघाट, गलता गेट, टी.पी. नगर फ्लाई ओवर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर 7, रॉयल्टी तिराहा, गांधी सर्किल से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल कॉमर्स कॉलेज में पार्क हो सकेंगी।

3. आगरा रोड़ की तरफ से आने वाली बसों का रूट:- दौसा, भरतपुर, करोली : इन जिलो की बसे आगरा रोड़, टनल, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर

7, शान्ति पथ, जेडीए होकर निर्धारित पार्किग स्थल त्रिमुर्ति से गांधी सर्किल तक पार्क हो सकेंगी।
धोलपुर, अलवर : इन जिलों की बसें आगरा रोड़, गोनेर तिराहा, खो-नागोरियान, सीबीआई फाटक, जगतपुरा पुलिया के नीचे से हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, रॉयल्टी तिराहा, गांधी सर्किल होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पोद्दार स्कूल एवं कॉमर्स कॉलेज में पार्क हो सकेंगी।

4. सीकर रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट:- — झुन्झुनू, श्रीगंगानगर : इन जिलों की बसें सीकर रोड हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेन्ट होस्टल चौराहा, गवर्नमेन्ट प्रेस चौराहा, चौमूं हाउस सर्किल, पार्क प्राईम चौराहा से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल उद्योग मैदान में पार्क हो सकेगी।

बीकानेर, हनुमानगढ़ : इन जिलो की बसे सीकर रोड हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिन्कारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेन्ट होस्टल चौराहा, गवर्नमेन्ट प्रेस चौराहा, चौमूं हाउस सर्किल, पार्क प्राईम चौराहा से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल स्टेच्यू सर्किल से पांच बत्ती तक पार्क हो सकेगी।
सीकर, चूरु़ :- इन जिलो की बसे सीकर रोड हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिन्कारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेन्ट होस्टल चौराहा, गवर्नमेन्ट प्रेस चौराहा, चौमू हाउस सर्किल, राजमहल टी. पाईन्ट होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल राजमहल पैलेस आईनोक्स के बगल में, लास वेगास पेट्रोल पंप से सिविल लाईन फाटक परिवहन मार्ग तक पार्क हो सकेगी।

5. अजमेर रोड़ की तरफ से आने वाली बसों का रूट :— बाड़मेर, उदयपुर, चितौड़गढ़ : इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फीट बाईपास, एलिवेटेड रोड़, अजमेर पुलिया, शालीमार तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, चौमू हाऊस सर्किल, राजमहल टी पांइन्ट से निर्धारित पार्किंग स्थल मेघराज ग्राउण्ड़, लास वेगास पेट्रोल पंप से सिविल लाईन फाटक परिवहन मार्ग तक, 22 गोदाम पुलिया से राजमहल व सिविल लाईन फाटक तक पार्क हो सकेगी।
प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही, भीलवाड़ा़ : इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फिट बाईपास, किसान धर्मकांटा, गुर्जर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड़, टोंक पुलिया, लक्ष्मी मंदीर तिराहा, गांधी नगर मोड़ होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड रामबाग, एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड पोलो सर्किल के पास पार्क हो सकेगी।

डूंगरपुर : इस जिले की बसें अजमेर रोड से 200 फीट बाईपास, एलिवेटेड रोड़, अजमेर पुलिया, शालीमार तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, चौमू हाऊस सर्किल, पार्क प्राइम चौराहा, स्टेच्यू सर्किल होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल होटल हवेली, शारदा मार्ग में पार्क हो सकेगी।
पाली, जालोर, बांसवाडा, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर : इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फीट बाईपास, किसान धर्मकांटा, गुजर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, ओटीएस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3, रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल यादव हॉस्टल से आरटीओ लेन, गांधी सर्किल से रॉयल्टी तिराहा, राजस्थान कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क हो सकेगी।
नागौर : इन जिलों की बसे बाईपास होते हुए अजमेर रोड से 200 फीट बाईपास, किसान धर्मकांटा, गुजर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, ओटीएस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3, रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल खेतान पोलो टेकनिकल कॉलेज अरण्य भवन के पास पार्क हो सकेंगे।

6. जयपुर ग्रामीण:- — सीकर रोड से : 14 नम्बर से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए 200 फीट बाईपास, किसान धर्मकांटा, गुजर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, त्रिवेणी पुलिया, गोपालपुरा पुलिया के बगल से टोंक पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा गांधीनगर मोड, रामबाग, नारायण सर्किल होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल लक्ष्मी विलास होटल में पार्क हो सकेंगी।
आगरा रोड से : आगरा रोड़, टनल, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर

7, शान्ति पथ, जेडीए, गणेश मंदिर, तख्तेशाही रोड होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल लक्ष्मी विलास होटल में पार्क हो सकेंगी।
कालवाड रोड से : कालवाड एडपोस्ट पुलिया के बगल से 200 फीट बाईपास, किसान धर्मकांटा, गुजर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, त्रिवेणी पुलिया, गोपालपुरा पुलिया के बगल से टोंक पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा गांधी नगर मोड, रामबाग, नारायण सर्किल होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल लक्ष्मी विलास होटल में पार्क हो सकेंगी।
दिल्ली रोड से : दिल्ली रोड़ से बन्ध की घाटी, धोबीघाट, गलता गेट, टीपी नगर फ्लाई ओवर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर 7, रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल झालाना इंस्टीटूशनल एरिया में पार्क हो सकेंगी।
अजमेर रोड से : अजमेर रोड से 200 फीट बाईपास, किसान धर्म कांटा, गुजर की थडी, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, ओटीएस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय

नम्बर 3, रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल यादव हॉस्टल से आरटीओ लेन, गांधी सर्किल से रॉयल्टी तिराहा होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल झालाना इंस्टीटूशनल एरिया में पार्क हो सकेंगी।
फागी रोड से : फागी रोड से सांगानेर पुलिया की बगल से टोंक रोड होते हुए पुराना बाईपास, जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, रॉयल्टी तिराहा होते हुये निर्धारित पार्किग स्थल झालाना इंस्टीटूशनल एरिया में पार्क हो सकेंगी।

7. हल्के चौपहिया वाहनों की पार्किंग : बिरला आॅडीटोरियम, सैन्ट्रल पार्क के गेट नं. 2, 3 व 4 के अन्दर, इन्दिरा नहर आवास कार्यालय, कस्टम आॅफीस कैम्पस, सचिवालय कैम्पस, एस.बी.आई. ग्राउण्ड, पार्किग में पार्क हो सकेंगे।

8. सांसद, विधायक, मंत्रीगण के वाहनो की पार्किंग : विधानसभा के अन्दर निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेंगी।

9. प्रशासनिक अधिकारीगणों के वाहनों की पार्किंग : इनके वाहन स्टेट मोटर गैराज में पार्क हो सकेंगे।

10. बीजेपी कार्यकतार्ओं के वाहनो की पार्किंग : कर भवन, सेन्ट्रल पार्क गेट नम्बर 3 व 4 मे पार्क हो सकेंगी।

11. मीडिया वाहनों की पार्किग : इन्दिरा गांधी भवन।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *