जयपुर/ राजधानी जयपुर में आज तड़के जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे इसी बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई और डरकर आमजन सड़कों पर आ गया भूकंप की तीव्रता4.4 बताई जा रही है भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जान माल की हानि नहीं होने के समाचार है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार राजधानी जयपुर में आज तड़के करीब 4:00 बजे जब लोग नींदों में सोए हुए थे तभी शहर के मानसरोवर चांदपोल शिप्रा पथ बरकत नगर पंचमुखी कॉलोनी कनकपुरा महेश नगर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल त्रिवेणी नगर विद्याधर नगर सहित परकोटा सेक्टर में भूकंप के जोरदार झटके आए।
यह झटके तीन बार आए थे भूकंप के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई और महिलाएं पुरुष बच्चे युवा सब दौड़ दौड़ कर घरों के बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए लोगों में दहशत सी हो गई और कई देर तक तो कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए कुछ पार्क में जाकर बैठ गए।
और यह नजारा करीब 2 घंटे तक रहा जब लोगों को लगा कि सबकुछ सामान्य हो गया तब अब वापस अपने अपने घरों में लौटे बताया जाता है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 4 थी और इसके बाद दोबारा ए झटको में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई।