विधायकों को अपना आचरण सुधारने की जरूरत- राज्यपाल मिश्र
जयपुर/ राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए विधायकों को सीख दी कि वह मैं और मेरा से ऊपर उठकर प्रदेश और जनता के बारे में सोचे और काम करें। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा सत्र के संबोधन के बाद विश्व प्रसिद्ध सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में जाकर बाबा खाटू के दर्शन किए ।
राजस्थान में कांग्रेस नीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के विधानसभा के आखरी मानसून सत्र का आज शुभारंभ हुआ इसका शुभारंभ भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया और राजस्थानी भाषा में बोलते हुए राजस्थान की धरती और विधानसभा को नमन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की । राष्ट्रपति ने कहा कि जनप्रतिनिधि सदन में क्या बोलता है यह पहले कभी-कभी अखबारों के माध्यम से पता लगता था लेकिन आज विधानसभाओं और लोकसभा के सत्रों का सीधा प्रसारण हो रहा है ऐसे में जनप्रतिनिधि के चाल चलन आचार विचार जनता के लिए होने चाहिए। जनप्रतिनिधियों को मैं और मेरा नहीं देश प्रदेश और जनता के बारे में सोचना चाहिए उन्हें मैं और मेरा से ऊपर उठकर सोचना चाहिए ।
देश के दोनो सदन को चला रहे राजस्थान के पूर्व विधायक गौरव की बात
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि राजस्थान के लिए यह विशेष गौरव की बात है कि वर्तमान संसद के दोनों सदनों की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक कर रहे हैं उपराष्ट्रपति के रूप में राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनकड और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान में विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि अतिथि को भगवान मानने की भारतीय परंपरा को राजस्थान में बहुत अच्छे से निभाया है यहां का आतिथ्य सत्कार कोई नहीं भूल सकता चंदबरदाई का पृथ्वीराज रासो पहला हिंदी काव्य है जो राजस्थान में रचा गया राजस्थान की मीराबाई में भक्ति साहित्य में अमूल्य योगदान दिया है। जनजाति लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए मोतीलाल तेजावत ने संघर्ष किया वीर बाला काली बाई भील का बलिदान कौन भूल सकता है ।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने उनका स्वागत करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन हमारे लिए गर्व की बात है।
खाटू श्याम मंदिर मे किए दर्शन व पूजा अर्चना
विधानसभा में भाषण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के दरबार में पहुंची और बाबा खाटू के मंदिर में पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना व दर्शन किए यहां पर मंदिर मंडल ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने गहलोत सरकार पर इशारों में कसा तंज
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र के प्रथम दिन संबोधित करते हुए कहा गहलोत सरकार पर इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा में सरकार को एक ही विधानसभा का सत्र लंबा चलाने और सत्रावसान नहीं करने पर यह तंज करते हुए सरकार को नसीहत दी और कहा कि विधानसभा के एक ही सत्र को लंबा नहीं चलाएं सत्रावसान की कार्यवाही भी समय पर हो इसकी आज अत्यंत जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई बार देखने को मिलता है कि कुछ विधायक सदन की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं करते हैं हंगामा करते हैं यह आचरण और हंगामा ठीक नहीं है। दूसरे को सुनने और समझने का मौका देना चाहिए उन्होंने कहा कि विधायकों को अपना आचरण सुधारने की जरूरत है ।
सामाजिक और आर्थिक आजादी की जरूरत – डॉक्टर जोशी
विधानसभा सत्र के पहले दिन को संबोधित करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में बहुत लंबा सफर तय किया है हमें आजादी मिल गई है लेकिन अब भी हमें आर्थिक और सामाजिक आजादी की दिशा में काम करना होगा राजस्थान में हमने सोशल सिक्योरिटी देने का काम किया है।
13 बिल लाएगी सरकार, 25 तक चलेगी विधानसभा ?
राजस्थान विधानसभा मौजूदा गहलोत सरकार का यह आखरी मानसून सत्र है इस मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण और विधानसभा से उनकी विदाई के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है विधानसभा में आज विधियां निरसन विधायक और राजस्थान मेला प्राधिकरण विधेयक पेश किया गया सूत्रों के अनुसार विधानसभा में मानसून सत्र 25 जुलाई तक चल सकता है इस सत्र के दौरान सरकार करीब 13 बिल लेकर आएगी