जयपुर।/ शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार श्री मदन दिलावर ने कहा है की शिक्षा विभाग में अभी तबादले नही होंगे।
मंत्री दिलावर ने कहा की चुकी अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है इसलिए तबादले करना संभव नहीं है । तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था मै व्यवधान उत्पन्न होगा । इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नही किए जायेगे। परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा।
एसडीएम की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
टोंक। माह के द्वितीय गुरुवार को उपखंड टोंक में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में उपखंड अधिकारी टोंक कपिल शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में 17 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 1 परिवाद का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 16 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्व, पंचायती राज, पीएचईडी, जेवीवीएनएल एवं नगर परिषद से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्राप्त सभी परिवादों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवा दिया गया है।
जनसुनवाई में टोंक तहसीलदार रामधन गुर्जर, पंचायत समिति टोंक के विकास अधिकारी संजय शर्मा, उप तहसील बरवास के नायब तहसीलदार, टोंक उपखंड अधिकारी के निजी सहायक मंजीत समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।