जयपुर / अशफाक कायमखानी। हाफिज-ए-कुरान सैयद मुकर्रम अली शाह ( Syed Mukarram Shah RAS ) राजस्थान मे अनेक जगह उपखण्ड अधिकारी , उप महानिरीक्षक स्टाम्प, कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड , जयपुर डवलपमेंट अथोरिटी JDA मे विभिन्न पदों पर पदस्थापित रहते हुए आज मदरसा बोर्ड राजस्थान मे सचिव पद का पदभार ग्रहण किया।

दीनी व जदीद तालीम से सरोबार होने के अलावा प्रशासनिक सेवा का लम्बा अनुभव रखने वाले सैयद मुकर्रम शाह RAS के सचिव पद पर आज पदस्थापित होने से राज्य भर मे एक नई उम्मीद जगी है। सैयद मुकर्रम शाह ने उपखण्ड अधिकारी रहते हुए समय निकालकर लगन के साथ पवित्र किताब कुरान ए पाक को कंठस्थ याद किया।