बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव का बयान: जनसुनवाई में हमें राहत नहीं, आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। भर्तियों की मांगों को आंदोलनरत बेरोजगार युवा सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं।
बेरोजगार युवाओं की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात का समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के बाद मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि जनसुनवाई में हमारी बात सुनी नहीं जा रही। हमने कांग्रेस के आश्वासन पर ही समझौता किया था। आज बेरोजगारों पर लाठियां चलाई जा रही है। हमें मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय तक तो हम पहले ही बात पहुंचा चुके हैं। हमारी मांगों पर जनसुनवाई में राहत का कोई कदम नहीं उठाया गया है। लखनऊ समझौते की मांगों को लेकर बेरोजगार युवा अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। लाठी चार्ज करने से युवाओं की मांगों को कुचला नहीं जा सकता।

 

महिला ने खाई कीटनाशक दवा, अस्पताल में भर्ती

पीपलू (ओपी शर्मा)। बरोनी थाना क्षैत्र की एक महिला ने गलती से कीटनाशक दवा खा लेने से महिला की जान पर बन गई। बरोनी एएसआई रामजीलाल ने बताया फोरन्ता पत्नि रामस्वरुप गुर्जर उम्र 35वर्ष निवासी मंवासीपुरा ने मूंगफली मे डाली जाने वाली दवा का गलती से सेवन कर लिया जिसे टोंक सहादत अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जंहा डाक्टरो ने महिला को खतरे से बहार बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/