जयपुर / प्रदेश में मदिरा ( बीयर) के शौकीनो का सरकार की नीति के चलते झटका लगा है अर्थात अब बीयर के शौकीनो को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी।
राज्य सरकार ने बीयर की दरों में मंगलवार से ही वृद्धि कर दी है। माना जा रहा है कि यह वृद्धि कंपनियों की ओर से सीजन में होने वाली कमी को देखते हुए की है ।
राज्य सरकार की ओर से बीयर की दरों में 14 रूपए प्रति बल्क लीटर की वृद्धि और लगभग 10 प्रति बियर की दर पर इसकी बढ़ोतरी हुई है। इससे राज्य सरकार को प्रति पेटी करीब 120 रूपए का मुनाफा अतिरिक्त प्राप्त होगा और अगर साल की बात करें तो करीब 21 सौ 60 करोड रुपए अतिरिक्त आय होगी। विभाग की ओर से जारी यह वृद्धि आज से ही सभी बीयर ब्रांड पर लागू होगी।