जयपुर/ राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान को अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं लेकिन तीन दिन से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जब चुनाव आयोग ने कांग्रेस के विज्ञापन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है ।
कांग्रेस नीत सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को चुनाव में सत्ता में वापस आने पर सात गारंटी योजना शुरू की थी और इसको लेकर गारंटी यात्रा भी निकल जा रही है ।
प्रसाद गारंटी योजना के तहत गृह लक्ष्मी गारंटी योजना, गोधन गारंटी योजना, छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप और टैबलेट गारंटी योजना, आपदा राहत बीमा गारंटी योजना, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की गारंटी योजना, ₹400 में गैस सिलेंडर की गारंटी योजना और ओपीएस की गारंटी । इन 7 गारंटी योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में रथ यात्रा भी निकली जा रही है और इसी के साथ ही मिस्ड कॉल से इसका विज्ञापन किया जा रहा है।
इस पर आपत्ति होने पर निर्वाचन आयोग ने मिस्ड कॉल वाले इस गारंटी योजना के विज्ञापन पर रोक लगाते हुए कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है ।