जयपुर। राज्य में चुनावी गहमागहमी के बीच भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवम्बर को युवाओं में जोश का संचार करेंगे। वे 21 को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे और यहीं से हाईटेक तरीके से युवा टाउन हाल सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए शनिवार को मंत्री अरूण चतुर्वेदी की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र से आएं भाजयुमों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि शाह जयपुर से प्रदेश की सभी जिला इकाइयों के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को सम्बोधित कर उनसे संवाद भी करेंगे।
प्रदेशभर के 200 विधानसभा क्षेत्रों में युवा टाउन हॉल सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में 1500 से 2हजार की संख्या में युवा, कॉलेज विद्यार्थी शामिल रहेंगे। शाह जयपुर से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सभी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो तरह के कार्यक्रम होंगे, पहले कार्यक्रम में अमित शाह का संबोधन रखा गया है। दूसरे कायक्रम में 200 एलईडी स्क्रीन के जरिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के टाउन हॉल सम्मेलनों से युवा, विद्यार्थी प्रश्नोत्तरी करेंगे और शाह युवाओं के सवालों के जवाब देंगे।
Jaipur News । पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन निजाम कुरैशी ने कहा कि तृतीय भाषा उर्दू, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है तथा किसी भी भाषा के साथ कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस मुद्दे को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम तथा गुमराह नहीं होने […]
Jaipur news। अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए तथा युवा वर्ग अपने बेहतर भविष्य के लिए आजकल निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के ज्यादा इच्छुक रहते हैं ऐसे विद्यार्थी और अभिभावक राजस्थान के 5 निजी विश्वविद्यालयों योजना अलवर बच्चों में हो रहे इन संचालित विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से पहले एक बार तहकीकात […]
जयपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने चुनावी कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है. मंगलवार को घोषित की गई प्रेस रिलीज में कोर्डिनेशन कमेटी, कैंपेन कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, पब्लिकेशन कमेटी, मीडिया कमेटी और इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटियों का गठन किया गया है. खास बात यह है कि कॉर्डिनेशन कमेटी का अशोक […]