राजस्थान में कोरोना को लेकर बिगड़ने लगे हालात, सीएम गहलोत आज लेंगे बैठक , हो सकते कठोर निर्णय लागू, बंद हो सकते स्कूल ,कालेज 

जयपुर/ राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रोन से अब हालत बिगड़ने लग गए हैं और इसको लेकर सरकार तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब काफी चिंतित और गंभीर नजर आ रहे हैं इसी हालात को लेकर और आने वाले समय में उत्पन्न होने वाली स्थितियों को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आपात बैठक बुलाई है।

सीएम गहलोत ने सीएमआर में आज दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है इसके बाद मंत्री परिषद की दोपहर 2 बजे सीएमआर में होगी बैठक। इस बैठक मे कोरोना की बिगड़ती हालत को देखकर होगी चर्चा ।

सूत्रो के अनुसार इन बैठकों में मुख्यमंत्री आगामी दिनों में कोरोना की तीली से उत्पन्न होने वाले हालातों को लेकर विशेषज्ञों की राय से मंथन कर कठोर निर्णय ले सकते हैं संभावनाएं जताई जा रही है कि राजस्थान में एक बार फिर से शिक्षण संस्थाएं स्कूल कॉलेज जिम सिनेमाघर फिर से बंद किए जा सकते हैं