जयपुर/ प्रदेश में आमजन को अपने मकान के पट्टे और नामात्रण के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास ,नगर परिषद और नगर पालिकाओं में अधिकारियों के चक्कर काटने पड रहे हैं और इससे आमजन काफी त्रस्त है आमजन की इस परेशानी की शिकायतें लगाता सरकार को मिल रही थी इस पर यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब आमजन को 3 दिन में पट्टा देना होगा और अगर इसमें कोताही होती है तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने प्रशासन शहरों के संग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही ।
उक्त समीक्षा बैठक में सामान्य प्रकरण मौका निरीक्षण निकाय की योजनाओं स्थानीय स्तर पर भू उपयोग परिवर्तन तथा एम्पावर्ड कमेटी की समीक्षा की गई और कई जनहित में निर्णय लिए गए इस बैठक में नगर विकास मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने स्पष्ट कहा कि लीपापोती नहीं चलेगी और निकाय अध्यक्षों और अधिकारियों को तीव्र गति से आमजन को राहत देनी होगी तथा प्रशासन शहरों के संग में जगह दे दी गई है उनका अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले।
बैठक में धारीवाल ने कहा कि पट्टो की फाइलों का 3 दिन में निस्तारण होना चाहिए। पट्टों पर हस्ताक्षर को लेकर इस बैठक में धारीवाल ने स्पष्ट किया कि मेयर ,सभापति ,अध्यक्ष अपने हस्ताक्षर कर 3 दिन में फाइल लौटेंगे और अगर फाइल नहीं लौटती है और हस्ताक्षर नहीं होते हैं तो आयुक्त अधिशासी अधिकारी अपने हस्ताक्षर कर के पट्टे जारी कर सकते हैं । यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल के इस निर्णय से प्रदेश में अब आम जन को पदों के लिए अधिकारियों और सभापति व पालिका अध्यक्ष के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।