राजस्थान ने रचा इतिहास  एक करोड़ छात्र-छात्राओं ने रचा 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ भीलवाड़ा/ देश की पिक्चर पर भी आजादी के महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश भर में मनाए जा रहे आजादी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज राजस्थान में एक समय में एक ही साथ एक करोड़ स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान सहित देशभक्ति के अच्छे गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना इतिहास रच दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सवेरे देशभर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 10:15 बजे से 10:40 तक एक करोड़ स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान सहित है गीत एक साथ गा गाकर इतिहास रच दिया है राजस्थान के स्कूली छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है ।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने बताया कि आज प्रदेश के 67000 सरकारी और करीब 50000 निजी स्कूलों के छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत करीब एक करोड़ स्कूली छात्र छात्राओं ने 25 मिनट तक राष्ट्रगान सहित राष्ट्रभक्ति के 6 गीत एक सुर में एक समय में एक साथ गाकर इतिहास रच दिया ।

यह 6 गीत गाए इसी क्रम में 

राष्ट्रगीत (वंदे मातरम)

 सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की 

झंडा ऊंचा रहे हमारा 

हम होंगे कामयाब 

राष्ट्रगान

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा जिले के स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 12 अगस्त को एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया। इस दौरान शहर के चित्रकूट धाम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम