राजस्थान के सीएम गहलोत दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव, कल बेटा पॉजिटिव आया था

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम गहलोत ने बुधवार शाम को कोरोना का टेस्ट कराया था और गुरुवार को रिपोर्ट आने पर उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि मैं अब होम आइसोलेशन मैं हूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी उनके संपर्क में आया है वे अपनी कोरोना जांच कराएं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की अचूक को लेकर सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। विदित है की गहलोत के बेटे व आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत कल ही पाॅजिटिव आए थे ।