Rajasthan: भाजपा सरकार मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों ने ली शपथ

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का शनिवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया जिसमें 22 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें बारह कैबीनेट एवं दस राज्य मंत्री शामिल है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में अपराह्न सवा तीन बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मनोनीत मंत्रियों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्यपाल से शपथ दिलवाने के लिए अनुमति ली और मुख्यमंत्री शर्मा ने शपथ लेने वाले विधायकों के नाम पुकारे और कैबीनेट मंत्रियों में सबसे पहले सवाईमाधोपुर से विधायक डा किरोड़ी लाल मीणा ने कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली।

इसके बाद पूर्व मंत्री एवं लोहावट से विधायक गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झोंटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री एवं रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर, झाड़ोल से विधायक बाबू लाल खराड़ी, लूणी से जोगाराम पटेल, पुष्कर से सुरेश रावत, जैतारण से अविनाश गहलोत, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, प्रतापगढ़ से हेमंत मीणा, मालपुरा से कन्हैया लाल चौधरी एवं लूणकरणसर से विधायक सुमित गोदारा ने कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली।

इसके बाद राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) में अलवर से विधायक संजय शर्मा, बड़ी सादड़ी से विधायक गौतम कुमार, श्रीमाधोपुर से विधायक झाबर सिंह खर्रा, सांगोद से विधायक हीरा लाल नागर तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में शपथ ली। राजस्थान में यह पहला अवसर है कि टीटी को वर्तमान में विधायक नहीं होते हुए भी मंत्री बनने का मौका मिला है।

हालांकि इससे पहले भी टीटी मंत्री रह चुक हैं। टीटी श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर आगामी पांच जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी है
इसी तरह पांच राज्य मंत्रियों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिनमें पूर्व मंत्री एवं सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी, जायल से विधायक मंजू बाघमार, नावां से विधायक विजय सिंह चौधरी, गुडामालानी से विधायक कृष्ण कुमार केके विश्नोई एवं नगर से विधायक जवाहर सिंह बेढ़म शामिल है। सभी 22 मंत्रियों ने हिन्दी में शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गत 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री शर्मा के साथ विद्याधरनगर से विधायक दिया कुमारी एवं दूदू से विधायक डा प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले चुके हैं। इस प्रकार भजन लाल सरकार में पहले मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही दो दर्जन मंत्री हो गए।

भजन लाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किए गए मंत्रियों में डा किरोड़ी मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर, सुरेन्द्र पाल टीटी एवं ओटाराम देवासी इससे पहले राज्य में मंत्री रह चुके हैं जबकि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ केन्द्र सरकार में मंत्री रहे है। बाईस मंत्रियों में 16 पहली बार मंत्री बने हैं। जिन मंत्रियों ने शनिवार को शपथ ली उनमें जायल से विधायक मंजू बाघमार एक मात्र महिला मंत्री है। हालांकि भजन लाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित दो महिला मंत्री हो गई है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मिश्र और शर्मा ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डा प्रेमचंद बैरवा तथा कई विधायकों सहित वहां मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों सहित प्रशासनिक, पुलिस एवं न्यायिक सेवा के अधिकारियों के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.