राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट की फोटो की पोस्ट, चर्चाएं हुईं ,तेज

Rahul Gandhi posted the photo of Gehlot-pilot, discussions took place, intensified

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर राहुल गांधी की ओर से की गई पोस्ट मंगलवार शाम से कांग्रेस गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। राहुल गांधी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कामकाज का बखान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि “जो कहा सो किया”। यही नहीं, राहुल गांधी ने इस पोस्ट के जरिए सियासी संकेत भी दिए हैं। जिन पर अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

सूत्रों की माने तो चर्चा इस बात की है कि आखिर सचिन पायलट न तो लंबे समय से संगठन में किसी पद पर हैं और न ही सरकार में किसी पद पर हैं। वो केवल एक विधायक हैं, बावजूद इसके राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट की फोटो पोस्ट की है। ऐसे में चर्चा यही है कि राहुल गांधी ने अपनी इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस के सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।

चर्चा है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सत्ता और संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसे लेकर भी जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यह भी है कि सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते हैं, जिससे कि प्रदेश में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाए। मंगलवार को ही सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक लगाया गया है।

गहलोत सरकार के लिए फेसबुक पर ये लिखा राहुल गांधी ने

इधर राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए गहलोत सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। राहुल गांधी ने लिखा कि जो कहा, सो किया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से किया अपना एक और वादा निभाया है। प्रदेश में चल रही निशुल्क दवा योजना में 824 और दवाइओं को शामिल किया गया है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां लगभग 1795 दवाइयां बिल्कुल मुफ़्त मिल रही हैं।

इनमें से कई महंगी जीवनरक्षक दवाइयां भी मुफ़्त मिलेंगी, जिससे लाखों लोगों की ज़िंदगी बचेगी।
कांग्रेस सरकार, राजस्थान की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य जनता के जीवन को बेहतर बनाना है। सभी अस्पतालों में मुफ़्त में अच्छा इलाज, जांच, दवाइयां उपलब्ध करा कर अमीर और ग़रीब के बीच की गहरी खाई को कम करना हमारी प्राथमिकता है।

कांग्रेस पार्टी ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां सब बराबर हों, सबको सामान अधिकार, अच्छा जीवन, अच्छी सुविधाएं मिलें ताकि हमारा देश तरक्की कर सके।
आइए, हम सब मिल कर भारत जोड़ें।