अब IPS की तबादला सूची शीघ्र

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) की आज सवेरे आई तबादला सूची के बाद अब आज रात तक भारतीय पुलिस सेवा(IPS) की तबादला सूची आने की पूरी संभावना है ?

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वर्तमान पुलिस महानिदेशक डीजीपी एम एल लाठर के 3 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनकी सेवानिवृत्ति पर होने वाले विदाई समारोह से पहले प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो सकती है ।

इसको लेकर सीएमओ में पूरी कवायद हो चुकी है और सूची तैयार हो चुकी है यही नहीं इस सूची पर पूरी तरह से मंथन भी किया जा चुका है ।

बस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुहर लगना बाकी है और ऐसी संभावना है कि यह तबादला सूची आज देर रात तक आ सकती है और इस सूची में कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल सकते हैं।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष  संगीता बेनीवाल 29 अक्टूबर को भीलवाडा में

 

भीलवाड़ा / राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल 29 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बाल अधिकार संरक्षण विषय पर चर्चा करेगी तत्पश्चात श्रीमती बेनीवाल 11ः30 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

मेडिकल स्टोर्स का अनुज्ञा पत्र निलंबित

भीलवाड़ा /अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक जितेन्द्र ओगरा ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए।

मैसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर बिलिया खुर्द भीलवाड़ा तथा मैंसर्स देवनारायण मेडिकल, माताजी का खेड़ा, बनेड़ा के नाम जारी खुदरा औषधि अनुज्ञा पत्र अनियमितताओं के मध्यनजर सात दिवस के लिए निलंबित किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम