अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची में 7 दिसम्बर से जुड़ेंगे नाम

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाडा/ राजस्थान विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर आम मतदाताओं से अपील की है कि जिनके नाम मतदाता सूचियां में जुडे नहीं है, वह अपने नाम बीएलओ से संपर्क करके 7 दिसंबर से मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं

ऐसे विद्यार्थी जो अभी-अभी 18 वर्ष के हुए हैं अथवा अगले कुछ समय में 18 वर्ष के होने वाले हैं, अध्यनरत हों अथवा बाहर कहीं पढ़ रहे हो उनका नाम भी इस सूची में जुड़वाएं ताकि समय पर वह भी अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें। 

दैनिक रिपोर्टस डाॅट काॅम भी आप सबसे अपील करता है कि राष्ट्रहित में इसे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझते अपने आसपास परिचित एवं रिश्तेदार जिनका नाम मतदाता सूची से हट गया था अथवा किसी कारणवश नहीं जोड़ा गया था उन सभी से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का प्रयास करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम