Jaipur। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Roadways) की ओर से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित मोटर वाहन उप निरीक्षक (Motor Vehicle Sub Inspector) की सीधी भर्ती परीक्षा के लिये दिनांक 12 व 13 फरवरी, 2022 को तथा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित 06.02.2022 को आयोजित Combined Graduate Level Examination 2020 (Tier-III) (Descriptive Paper) 2020 के परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है।
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित मोटर वाहन उप निरीक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा के लिये दिनांक 12 व 13 फरवरी, 2022 को तथा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित 06.02.2022 को आयोजित Combined Graduate Level Examination 2020 (Tier-III) (Descriptive Paper)के लिये परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र Admit Card के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें।
परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।