मरीजों के स्वास्थ्य से कर रहा था खिलवाड़,अब आया झोला छाप डाक्टर पुलिस गिरफ़्त में

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी दिनों से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक झोला छाप डाक्टर को गिरफतार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि काफी दिनों से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड करने वाले एक झोला छाप फर्जी डाक्टर विनोद कुमार शर्मा 51 निवासी गोविंद नगर कॉलोनी कालवाड रोड करधनी को गिरफ्तार किया गया है।

ग़ौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की एक टीम ने थाना इलाके मे स्थित में गणपति सेटेलाईट अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर निवारू लिंग रोड पर जांच पडताल की तो डाक्टर विनोद कुमार शर्मा बिना किसी चिकित्सक डिग्गी से अस्पतला संचालित कर रखा था, जो लोगों को अपने पास एमडी की डिग्री होना बताया । जिसकी जांच पडताल करने पर पता चला कि वह एक राजकीय आयुर्वेद औषधालय में कम्पाउडर है और उसके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री नहीं। जिस कार्रवाई करते हुए उसके पास भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां बरामद कर उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस फर्जी डाक्टर विनोद कुारशर्मा को धर-दबोचा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम