खाटूश्याम मेला 22 से ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी,6 हजार सुरक्षा कर्मी संभालेंगे कमान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ देश विदेश में खाटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा का लक्की मेला 22 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है।

इस मेले में राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तों की उपस्थिति को देखते हुए इस बार मेला कमेटी को जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

करीब 6000 से अधिक सुरक्षाकर्मी मेले की कमान संभालेंगे और मेले के दौरान ड्रोन कैमरा से पूरी निगरानी प्रशासन और मेला कमेटी द्वारा रखी जाएगी।

सीकर जिले के रीगंस उपखंड मे स्थितबाबा खाटूश्याम लक्खी मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कानून व्यवस्थाओं ​के संबंध में निरीक्षण किया तथा लखदातार ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण ​कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है व तैयारियों को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 8 सेक्टर में एरिया को डिवाईड कर व्यवस्था संभाली जाएगी।

इस बार मेले में करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही करीब एक हजार स्वयंसेवक एक हजार से ज्यादा प्राइवेट गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने- जाने के रास्ते सहित सभी पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके।

 

 विदित है कि पिछले साल बाबा खाटू श्याम के मेले में भीड़ की भगदड़ मत जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी सदा कई श्रद्धालु और भक्त घायल हो गए थे और इस घटनाक्रम की गाज पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर पर गिरी थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम