जयपुर । राजधानी में एक बार फिर तेज रफ़्तार की मार ने ली तीन युवक की जान जयपुर के दो सौ फीट बाइपास पर खून के छीटे हटने का नाम नहीं ले रही है। जयपुर के करणीविहार थाना इलाके में देर रात तेज रफ़्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी । हादसे में कारसवार एएसआई समेत दो की मौत हो गई, और मौका पाकर वाहन चालकवहां से फरार हो निकला। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारीभी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने एएसआई के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। पुलिस के अनुसार रात करीबएक बजे दो सौ फीट बाइपास पर तेज र तार वाहन ने कार को टक्करमार दी। हादसे में कार सवार दूदू थाने में तैनात एएसआई रतनसिंह वएक अन्य घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकोंने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस इस मामले में घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रतनसिंह केअलावा काल का ग्रास बने व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। हादसे का शिकार व्यक्ति धोखाधडी के मामले का आरोपी या पीडि़त भी हो सकता है। धोखाधडी के मामले की त तीश कर लौट रहा था एएसआई दूदू थाने में तैनात एएसआई रतनसिंह सात मई को धोखाधडी के मामले की तफ्तीश करने बसवा गए थे। बसवा से तफ्तीश करने के बाद रतनसिंह किसी अन्य व्यक्ति के साथ वापस दूदू थाने लौट रहा था। इसी दौरान 200 फीट बाइपास पर गांधी पथ के नजदीक उनकी कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई हनुमानसिंह ने बताया किकार का हादसा किस वाहन से हुआ उसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया था और दोनों की मौके पर ही मौत हो गईथी । शवों को बाहर निकाल कर एसएमएस अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे की सूचना एएसआई के परिजनों को दे दी है। हादसे की सूचना पर एएसआई के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।