गहलोत ने खोला पिटारा, कैंसर, दिल,किडनी रोग की दवाएं भी नि:शुल्क

liyaquat Ali
3 Min Read

 

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में चार माह के खर्च के लिए करीब 73 हजार 141 करोड़ रुपए की लेखानुदान मांगें पेश की,जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित दिया। हालांकि यह बजट नहीं था लेकिन इसमें लोकसभा चुनाव की छाप नजर आई। सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना में अब कैंसर, दिल, श्वास और गुर्दा रोग की दवाएं शामिल करने की घोषणा की। साथ ही बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने सहित कई घोषणाएं की और कहा कि हम कड़ी मेहनत कर राजस्थान को खुशहाल बनाएंगे। उन्होंने पिछली भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि उनके कुशासन ने राज्य  को तरक्की की पटरी से नीचे उतार दिया। गलत नीतियों और अदूरदर्शी सोच के कारण आर्थिक मानदण्डों पर राज्य पिछड़ गया। वर्ष, 2013-14 के मुकाबले 2018-19 में राज्य पर कर्जा 138 फीसदी बढ़कर 3 लाख 9 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया। किसानों का कर्ज तो माफ करने की घोषणा की लेकिन उसका 75 फीसदी भार अगली सरकार पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण बजट प्रस्तावों पर चर्चा करवाई जाकर 31 मार्च,2019 से पहले वार्षिक बजट पास कराना संभव नहीं है इसलिए 31 जुलाई,2019 यानि चार माह के व्यय के लिए लेखानुदान पेश किया गया है। अब  पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा।
– किसानों के संपूर्ण अकाली ऋण माफी का किया ऐलान, 30 नवंबर 2018 तक का कर्जा माफ किया
– पहली बार सहकारी बैंक से जुड़े सभी प्रकार के किसानों का कर्जा माफ
– ऋण माफी से 24 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा
– 75 साल से अधिक उम्र वालों को 1000 रुपए पेंशन दी जाएगी
– किसानों को 750रुपए की पेंशन दी जाएगी
– किसानों को वृद्धावस्था पेंशन भी दी जाएगी
– किसान कर्ज माफी से 400000 से अधिक बीघा भूमि रहन से मुक्त हो सकेगी
– दुग्ध संकलन पर 2रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी
– BPLअंत्योदय परिवारों को 1 रुपये किलो गेहूं देंगे
– शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
– महिला आशार्थी को 3500, पुरुष आशार्थी को 3000 प्रतिमाह मिलेगा
– छात्राओं को सरकारी कॉलेज, विवि में अध्ययन निशुल्क रहेगा
– हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि, विधि विवि विधेयक किए गए प्रस्तुत
– सीएम ने वेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की
– आपदा राहत का पैसा सीधे बैंकों में आएगा
– मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कैंसर ह्रदय अन्य रोगों से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध होंगी
– निशुल्क दवाओं को बढ़ाया जाएगा दायरा, 600 नए दवा वितरण केंद्र खोले जाएंगे
– ग्राम पंचायतों में अभी 8000 वाईफाई हॉटस्पॉट, अब इसे 20000 किया जाएगा
– इंदिरा गांधी फीडर में मरम्मत के लिए 812 करोड़ के काम प्रस्तावित,
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *