उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियों जायजा लेने जाएंगे गहलोत-डोटासरा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
File Photo - Gehlot-Dotasara

जयपुर। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर ( Congress Chintan Shivir ) की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंतन शिविर की व्यवस्थाओं का जिम्मा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के चेयरमैन पुखराज पाराशर को दिया है। पिछले 2 दिनों से पुखराज पाराशर और रघुवीर मीणा चिंतन शिविर की तैयारियों में व्यस्त हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जल्द उदयपुर जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी मई के पहले सप्ताह में उदयपुर पहुंच कर वहां कैंप करेंगे और चिंतन शिविर तक वहीं रहकर व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे।

पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई अन्य नेता भी मई के पहले सप्ताह में उदयपुर आकर तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही देशभर से आने वाले नेताओं ठहरने और अन्य इंतजामों को भी देखेंगे।

बताया जाता है कि कांग्रेस चिंतन शिविर में देश भर से 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें पार्टी के सांसद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, एआईसीसी पदाधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके अलावा एआईसीसी और पीसीसी मेंबर के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है जहां पर एलईडी स्क्रीन के जरिए चिंतन शिविर की गतिविधियां देख सकेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/