राजस्थान में ओमिक्रोन से पहली मौत,सीएम गहलोत ने लगाई फटकार

sound of a new wave of Corona, may wreak havoc

राजस्थान में ओमिक्रोन से पहली मौत,सीएम गहलोत ने लगाई फटकार (First death due to Omicron in Rajasthan, CM Gehlot reprimanded)

जयपुर/ प्रदेश में पुराना पॉजिटिव संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है और आज राजस्थान में ओमाक्रोन (Omicron)पॉजिटिव एक रोगी की मौत हो गई राजस्थान में ओमिक्रोन से यह पहली मौत है । उधर दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने आज बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाई की सैंपलिग की संख्या बढ़ाए और मौत के आंकड़े ना छुपाएं ।

सूत्रों के अनुसार उदयपुर में रहने वाले एक 75 वर्षीय व्यक्ति 15 दिसंबर को पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे जिनकी पुणे से रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था और 25 दिसंबर को उनका सैंपल लेकर की गई जांच में फिर वह नेगेटिव हो गए थे लेकिन आज उनकी मौत हो गई।

दूसरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वह मौत के आंकड़े नाच उपाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोनावायरस कर आज मंथन बैठक में अधिकारियों के साथ मंथन कर रहे थे ।

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई की जांच के नमूने अभी तक बढ़ाई गए क्यों नहीं प्रतिदिन अभी तक 3 से 4 हजार सैंपलिग की जा रही है जबकि पॉजिटिव रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रतिदिन सैंपलिग की संख्या 10000 तक होनी चाहिए थी ।