एल एन मंत्री व बोहरा सहित 17 RAS बने IAS

जयपुर/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 17 आर ए एस अधिकारी आज आईएएस बन गए उसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है अब सरकार को 17 नए आईएएस अधिकारी और मिल गए हैं।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर ए एस एल एन मंत्री टीकम चंद बोरा सहित 17 आर एस अधिकारियों को आज आईएएस बना दिया गया है डीओपीटी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है 2020 की चयन सूची हुई जारी ।

जो 17 आरएएस अधिकारी बने आईएएस वह