शिक्षा विभाग – गहलोत सरकार खोलेगी पिटारा ,10 हजार नये पदों पर भर्ती शीघ्र

जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की सरकार बेरोजगारो को नये साल मे शिक्षा विभाग मे शिक्षको की कमी को दूर करते हुए 10 हजार पदो पर नई भर्ती के रूप मे तोहफा देगी ।।सरकार व विभाग इस भर्ती की कवायद मे जुट गया है ।।

सरकारी स्कूलों में बढ़ते नामांकन के मद्देनजर सरकारी स्कूलों के लिए अब शिक्षकों के पद में 10 हजार नए पद बनाए गए हैं।

शिक्षकों के पद इस प्रकार होंगे

वरिष्ठ अध्यापक के 121, लेवल 2 शिक्षकों के 1927, लेवल 1 शिक्षकों के 5736, शारीरिक शिक्षक के 2232 पद शामिल है। जिन्हें नए स्टाफिंग पैटर्न के बाद राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नियुक्तियां दी जाएंगी।

शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला ने शाला दर्पण पोर्टल को लाइव किया। जिसमें पिछले 2 साल में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बढ़े नामांकन के साथ शिक्षकों के नए पदों को स्वीकृति दी है। जिसके पास छात्रों के अनुपात के आधार पर अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

दरअसल, पिछले दो सालों में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लगभग 5 लाख से ज्यादा नये नामांकन हुए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्टाफिंग पैटर्न लागू कर हर स्कूल में शिक्षकों के नए पद बने है। जिसमें हर स्कूल में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्टाफिंग पैटर्न के बाद अगर सबसे ज्यादा फायदा शारीरक शिक्षकों को होगा।