डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राज्य स्तरीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

साामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राज्य स्तरीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव मय जिला कलक्टर अथवा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अभिशंषा पर आमंत्रित है। आवेदन 29 फरवरी तक किए जा सकते हैं।

राज्य स्तरीय अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार 2024 के तहत एक लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र, राज्य स्तरीय अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार 2024 एवं राज्य स्तरीय अम्बेडकर न्याय पुरस्कार 2024 के तहत 51 हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि आवेदन पत्र निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निर्धारित प्रपत्र में डाक अथवा व्यक्तिश: 29 फरवरी तक जमा करवाए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.Sje.rajasthan.gov.in एवं संबंधित जिले के जिलाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी 0141-2220194 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

अविनाश गहलोत ने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता को जिला कलक्टर तथा जिला सेशन न्यायाधीश से उत्तम चरित्र एवं प्रतिष्ठा का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा।

सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाने में जिन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया हो, महिला उत्थान के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो तथा वे अधिवक्ता जिन्होंने कम से कम 10 वर्ष से वकालत के लिए पंजीकृत होकर अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के लोगों के न्यायिक प्रकरणों में निःशुल्क पैरवी करने एवं अधिनियम में संशोधन करने में महत्वपूर्ण काम किया हो, पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.