प्रशिक्षु 79 आईएएस अधिकारियों को फील्ड प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
FILE PHOTO

जयपुर।हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में व्यवसायिक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 79 प्रशिक्षु आर ए एस अधिकारियों फील्ड प्रशिक्षण के लिए जिलों का आवंटन कर दिया गया है,इनमें एक अधिकारी 2017 के बैच और 78 अधिकारी 2021 बैच के हैं।

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। 79 प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों में से तकरीबन आधा दर्जन अधिकारियों को जयपुर जिला आवंटित किया गया है। सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को 4 जुलाई तक संबंधित जिला कलेक्टर को अपने कार्य ग्रहण की रिपोर्ट देनी होगी।फिलहाल यह सभी अधिकारी 2 साल के प्रोबेशनरी पीरियड पर भी काम करेंगे। इन प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न विभागों में फील्ड प्रशिक्षण के लिए लगाया जाएगा।

इधर तकरीबन आधा दर्जन प्रशिक्षु अधिकारियों को जयपुर जिला आवंटित किया गया है इनमें मुक्ता राव, गरिमा शर्मा, सरिता शर्मा, राजेश जाखड़, सृष्टि जैन, गौरव बागावत को जयपुर जिला आवंटित किया गया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/