जयपुर में कोरोना का विस्फोट एक साथ 75 संक्रमित रोगी निकले

Jaipur

जयपुर/ राजस्थान में कोरमा की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है और लगातार प्रदेश में कोरोना शिव शंकर अमित रोगी की संख्या बढ़ती जा रही है राजस्थान देश में कोरोनावायरस संख्या में छठे स्थान पर चल रहा है और आज राजधानी जयपुर में एक साथ 75 पॉजिटिव रोगी मिलने से सरकार और प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है ।

राजधानी में आज आए 75 नए रोगी निकले इनमे घाटगेट स्थित डिस्ट्रीक्ट जेल मे 8 रोगी आदर्श नगर-3,
अजमेर रोड-5, बनीपार्क-3, सी-स्कीम-6, लालकोठी-6,
मालवीय नगर-4, सांगानेर-3, सोडाला-7, शास्त्री नगर-3 शामिल है ।

अपील

दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम आप सब से अपील करता है कि सावधान रहें सतर्क रहें सरकार के द्वारा जारी कोरोनावायरस इन की पालना करें मुंह पर मास्क का हमेशा उपयोग करें हाथ साबुन से दाएं और उसने ट्रेस करें भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचें जान है तो जहान है सरकार केवल व्यवस्था कर सकती है । जान की सुरक्षा आपको स्वयं करनी होगी