पीसीसी चीफ डोटासरा का दावा, राज्यसभा में 3 सीटें जीतेगी कांग्रेस

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी विधायकों की नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी और नाराजगी नहीं है। सब विधायक कांग्रेस आलाकमान के नेतृत्व में एकजुट हैं और राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत हमारी होगी।

पीसीसी चीफ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते कहा कि विधायक गणेश घोगरा की नाराजगी के सवाल पर कहा कि विधायक गणेश घोगरा नाराज नहीं है, उन्होंने कल मुझ से मुलाकात की है और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की है उनकी जो शिकायत थी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कही है और वह पार्टी के साथ कोई नाराजगी नहीं है।

राज्यसभा चुनाव में षड्यंत्र करेगी बीजेपी

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव में भी षड्यंत्र करेगी इसे लेकर हम चौकस हैं ये सब तरह के कुप्रयास करेंगे। इन्होंने कई जगह राज्यसभा चुनाव के अंदर विधायकों से इस्तीफे दिलवाए थे बीजेपी क्या काम करती हैं यह सभी को पता है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक में इन्होंने चुनी हुई सरकार को गिरा दिया लेकिन हम इनके षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है बीजेपी

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राजस्थान का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है यहां पर कभी भी इस तरह घटनाएं नहीं हुई है लेकिन बीजेपी ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती है, इसलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन हमारी सरकार ने इनके मंसूबे फेल कर दिए।आज देश में लोकतंत्र खतरे में है और यही वजह है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का विजन दिया है।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि बीजेपी और मोदी सरकार जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष के नेताओं को डराने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज तक 8 सालों में किसी भी बीजेपी नेता के घर पर सीबीआई का छापा क्यों नहीं पड़ा। कम से कम दिखावे के लिए ही बीजेपी नेताओं के घरों पर सीबीआई के छापे पड़ जाएं लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती।

भारती भवन से आती है देवनानी के पास पर्ची भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के मदरसे बैन के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि यह बयान वासुदेव देवनानी का नहीं है बल्कि भारती भवन से आए पर्ची का बयान है। क्योंकि जब वह शिक्षा मंत्री थे तब भी उनके भारती भवन से ही पर्ची आती थी और वह उसी के आधार पर फैसले लेते थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/