Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण और घोषणाएं  - Dainik Reporters

सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण और घोषणाएं 

Dr. CHETAN THATHERA
12 Min Read

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के वित्त मंत्री भी हैं ने आज अपनी सरकार का अंतिम बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया बजट प्रस्तुत करने के दौरान गहलोत द्वारा पिछले साल के बजट का एक पन्ना पढ़ने के बाद मंत्री महेश जोशी ने आकर पीछे से बताया कि यह पूर्व बजट है।

अभी वाला बजट अधिकारियों के लोग में पड़ा है अपना भाषण होते हैं उसके बाद उन्हें भाषण रोक दिया इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और बजट लीक होने के आरोप लगाते हुए दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सदन से माफी मांगी लेकिन विपक्ष के सदस्यों द्वारा हंगामा जारी रखने और बजट की तारीख वापस तय करने की मांग पर अड़े रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सदन से माफी मांगने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई बजट में मुख्यमंत्री ने सभी वर्ग के लिए बहुत से घोषणा की है जो इस प्रकार –

 उज्जवला योजना वाले 76000 परिवारों को सिलेंडर 500 रुपया में मिलेंगे

 घरेलू उभोक्ताओ को 100 यूनिट बिजली फ्री

 युवाओं के रोजगार के लिए सीएम ने घोषणा की

500 करोड़ के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा। 

100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे

 पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी

 सभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क करवाने का एलान

100 मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे

हर जिले में विवेकानंद यूथ होस्टल बनाये जाएंगे

हर जिले मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी

ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनेंगे

 राजीव गांधी पुरुस्कार राशि बढ़ाई गई

कोटा सम्भाग में माइनिंग इंडस्ट्रीज खोलने की घोषणा..

 शोध करने वाले छात्रों को 30 हज़ार की मदद दी जाएगी

कोटा, उदयपुर में नए ऑडिटोरियम

1000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेगी

 खेल कोच के 100 नए पद सृजित होंगे

प्रदेश में आएगी नई युवा नीति, सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा

 सिलाई मशीन के लिए 5 हज़ार का अनुदान

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख प्रति परिवार करने का एलान

सलीम दुर्रानी क्रिकेट एकेडमी बनाई जाएगी

500 नई एम्बुलेंस

दुर्घटना बीमा राशि 5लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का एलान

सरकारी नोकरी में आवेदन के लिए अभियार्थियों को सिर्फ एक बार फीस जमा करवानी होंगी।

 नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा.

काली बाई योजना अंतर्गत अब 30 हजार बेटियों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटी।

स्काउट गाइड को अब रोड़वेज में निःशुल्क यात्रा होंगी उपलब्ध।

जिला मुख्यालय पर लागू 56 जांचे अब ब्लॉक के साथ ही गांवों में भी होंगी उपलब्ध।

 सेन्टर फ़ॉर पोस्ट कोविड बनाने का एलान

 15 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र बनेंगे

 RPSC और RMSSB के सुदृढ़ीकरण के लिए 50 करोड़

प्रतापगढ़,जालोर,राजसमंद में मेडिकल कालेज का एलान

 टीचर्स ऑफ इंटरफेज ऑफ एक्सीलेंस के तहत 500 शिक्षकों का चयन कर देश-विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा 

 30 करोड़ की लागत से जयपुर फैकल्टी डवलपमेंट एकेडमी की स्थापना की जाएगी

प्रति परिवार 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा 

 निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश

 

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा, 200 स्टूडेंट्स जिन जगहों पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने की मांग रखेंगे, उन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेल 150 करोड़ लागत से होंगे

मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए ग्रांट की घोषणा

1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे

10 हजार युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चर एक्सचेंज के लिए भेजा जाएगा, युवा उत्सव आयोजित होंगे

एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है

यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा

सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा

निशुल्क जांच में टेक्सिंग उपकरण सहित आवश्यक उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपए

दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा

कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नए ऑडिटोरियम की घोषणा

बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना

छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा

9 से 12 तक राजस्थान सरकार पुनर्भरण करेगी, केंद्र से निवेदन है कि 8वीं के बाद 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का पुनर्भरण भी केंद्र सरकार करे

कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म 560 करोड़ रुपए लागत से दी जाएगी

लर्निंग एप पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे

जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास 

हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा

बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित

जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा

350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किए जाएंगे

स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित

कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे

राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा

15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की छूट मिलती रहेगी

सीएम गहलोत ने कहा, बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है।

300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारा लक्ष्य है

महंगाई राहत पैकेज दिया जाना प्रस्तावित है

50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री, 500 रुपए में मिलेगा उज्जवला योजना वाले गरीब परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर

नवीन युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के विकास कोष की स्थापना, 200 करोड़ रुपए कौशल विकास, 100 करोड़ रुपए सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे

आगामी वर्ष में रिक्त पदों पर प्राथमिकता से भर्ती करेंगे

नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की घोषणा

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपए

आइडेंडिफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा

एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, इस पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा

इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेग, आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं

सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा

नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा

हर ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा

18 से 35 साल के उद्यमितियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 और 15 परसेंट मनी पुरूष और महिला उद्यमियों को दी जाएंगी

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, 1 लाख युवा लाभांवित होंगे

स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक सहायता

500 करोड़ रुपए की लागत से युवा विकास कोष

 

50 से अधिक फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद प्रस्तावित

राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं 

 

 राजस्थान टेलैंट सर्च एग्जाम के तहत 10 हजार स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन दिया जाएगा

100 नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे

 300 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएग

5 जिलों में बालिका विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी

 पदक विजेता खिलाड़ियों को विभागों में नियुक्ति दी जाएगी

कोच के 100 पद सर्जित किए जाएंगे 

 शहरी-ग्रामीण ओलंपिक के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे

झुंझुनू में खोला जाएगा आयुर्वेद विश्वविद्यालय

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना लागू करने का ऐलान,1000 रुपये पेंशन मिलेगी

जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापन

 

जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, 20 करोड़ रुपए लागत से बनेंगे

एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है

छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा

125 दिवस प्रतिवर्ष रोजगार की गारंटी संपूर्ण प्रदेश में योजना लागू

जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास 

हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा

बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित

जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा

350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किए जाएंगे

स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित

कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे

राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा

लर्निंग एप पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे

 राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को अब प्रतिदिन बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण किया जाएगा

 

बाल्मीकि कल्याण कोष की राशि 20 के बजाय 100 करोड़

 

के साथ ही 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी।

रोड़वेज में अब महिलाओं को किराये में 30 के बजाय मिलेंगी 50 प्रतिशत छूट।

अजमेर, पुष्कर अलवर में ग्रामीण हाट की स्थापना।

 कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम