जेल में फिर से सेलफ़ोन मिले , 3 सेलफ़ोन कैदी के जूते से 2 टॉयलेट से बरामद

 

जयपुर। जयपुर लालकोठी थानान्तर्गत केन्द्रीय कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। जेल में कैदियों की बैरकों से फिर पांच मोबाइल मिलने का मामला सामने आया हैं। जेल प्रशासन ओर से जेल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बैरकों की तलाशी हुई तो जहां एक विराचाधनी बंदी के जूतों के तलवों के नीचे छुपाए गए तीन मोबाइल, व जेल की बैरक में बने शौचालय में दो मोबाइल मिले है।   इस बरामदगी से जेल प्रशासन का कैदियों से मिलने वालों की कड़ी जांच-पड़ताल करने का दावा एक बार फिर धराशायी हो गया।

मामले की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई  शिवदान सिंह ने बताया कि  केन्द्रिय कारागृह में तैनात प्रहरी देव नारायण ने 14 मई को मामला दर्ज करवाया था कि  विचाराधीन बंदी नरेन्द्र बैरवा की तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान बंदी के  पहने हुए जुतों के तलो में कार्बन में लिपटे हुए तीन मोबाइल मिले।

हैड़ कास्टेबल घमन्ड़ी लाल ने बताया कि वहीं  राकेश  हाल जेल प्रहरी केन्द्रीय कारागृह की ओर से भी मामला दर्ज करवाया गया है कि 14 मई को वार्ड न 2 के की बैरिक नम्बर 1 के में बने शौचालय की आकस्मिक सघन तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान शौचालय में छुपाये हुए 2 मौबाइल बरामद किया गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं लालकोठी थाना पुलिस द्वारा यह जांच की जा रही है कि यह  मोबाइल कहां से आए , कौन देकर गया और इस मोबाइल से कैदीयों ने कहां-कहां संपर्क बनाए। वहीं जेल में सख्त पहरा है प्रवेश करने से पहले मेटल डिटेक्टर से जांच-पड़ताल की जाती है। कैदियों से मिलने आने वाले रिश्तेदारों व परिजनों को किसी भी वस्तु को साथ लेकर जाने नहीं दिया जाता। ऐसे में जेल के अंदर बैरक तक मोबाइल कैसे पहुंचे । वहीं केन्द्रीय कारागृह में इससे  पूर्व  भी कई बार  मोबाइल, सिम, चार्जर आदि पकड़े जा चुके हैं।